अलप्पुझा : केरल के अलप्पुझा में तीन युवकों को नदी में डूबने से मौत हो गई है. दरअसल तीन युवक पम्पा नदी में नहाने के लिए गए. ये सभी हरिपद के वियापुरम रहने वाले थे.
केरल : पम्पा नदी में नहाते समय डूबे तीन युवक - पम्पा नदी में नहाते समय डूबे तीन युवक
केरल के पम्पा नदी में नहाते समय डूबने से तीन युवकों की मौत हो गई. दमकलकर्मियों और पुलिस द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान के बाद शव बरामद किए गए.
![केरल : पम्पा नदी में नहाते समय डूबे तीन युवक youths-drowned-in-pamba-river](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-11195066-662-11195066-1616941286379.jpg)
youths drowned to death in Pamba river
युवकों की पहचान सज्जाद, अनीश और श्रीजीत के रूप में हुई.
दमकलकर्मियों और पुलिस द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान के बाद शव बरामद किए गए.