नई दिल्ली:इस बार दीपावली पर आग लगने की घटनाओं ने पिछले तीन साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस साल यह आंकड़ा 208 हो गया, जो पिछले साल 201 था. पटाखों पर बैन होने के कारण उम्मीद की जा रही थी कि इस बार आग लगने की घटनाओं में कमी आएगी, लेकिन इसका ठीक उल्टा ही हुआ.
फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने बताया कि इस बार चार जगहों पर बड़ी आग लगी. इसमें शास्त्री नगर, सुल्तानपुर, ईस्ट ऑफ कैलाश और सदर बाजार के डिप्टी गंज में आग लगने की घटना हुई. शास्त्री नगर में दोपहर एक बजे के आसपास आग लगी, जबकि सुल्तानपुर में रात 8:45 के करीब आग लगी. इसके अलावा ईस्ट ऑफ कैलाश में रात 10:45 बजे आग लगने की घटना सामने आई, जिसमें करीब आधा दर्जन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने देर रात एक बजे के करीब काबू पाया.
मिली थी इतनी कॉल:आग लगने की सबसे बड़ी घटना सदर बाजार के डिप्टी गंज में सामने आई जहां रात 10:30 बजे के करीब लगी आग पर काबू पाने में साढ़े तीन घंटे से भी अधिक समय लग गया. फायर ऑफिसर के अनुसार, पीक आवर्स में सबसे ज्यादा शाम छह बजे से रात 12 बजे तक फायर कंट्रोल रूम को 123 कॉल मिली. इसके बाद रात 12:00 बजे से सोमवार सुबह छह बजे तक आग लगने की 72 कॉल मिली. इस तरह 12 घंटे में फायर कंट्रोल रूम को 195 कॉल मिली, जबकि पिछले साल इन्हीं 12 घंटों में आग लगने की 172 कॉल मिली थी.