चाचा की कार की चपेट में आई भतीजी. सूरत:गुजरात के सूरत में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक तीन साल की मासूम बच्ची कार की चपेट में आ गई और कार चालक को भनक तक नहीं लगी. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. परिजनों की सूचना के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. यह घटना सूरत के गोडादरा इलाके की बताई जा रही है.
कहते हैं कि जब छोटे बच्चे घर से बाहर खेल रहे हों तो माता-पिता को बहुत सतर्क रहने की जरूरत होती है. नजर हटी, दुर्घटना घटी. आपको बता दें कि गोडादरा में करीब तीन साल की एक बच्ची घर के पास तीन-चार बच्चों के साथ खेल रही थी, अन्य बच्चे साइकिल से खेल रहे थे. बच्चे खेलते-खेलते अचानक सोसायटी के मोड़ पर पहुंच गई, तभी दूसरी तरफ से आ रही कार के नीचे चली गई. ड्राइवर को इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि बच्ची उसकी कार के नीचे आ गई है.
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बच्ची के कार के नीचे गिरते ही सामने से एक महिला चिल्लाती हुई कार की तरफ बढ़ी. महिला की आवाज सुनकर ड्राइवर कार से नीचे उतरा. घटना के तुरंत बाद परिजन भी मौके पर पहुंच गए. बच्ची को दोपहिया वाहन की मदद से अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गई. इस घटना के बाद परिजन सदमे में हैं, रो-रोकर उनका बुरा हाल है.
ये भी पढ़ें-MP: अमित शाह की रैली से लौट रहीं बस को ट्रक ने मारी टक्कर, आपस में टकराईं 3 बसें, 14 की मौत 50 से घायल
गोडादरा थाने के पीएसओ दिलीपभाई ने बताया कि चाचा की कार की चपेट में आने से बच्ची की मौत हुई है. बच्ची के चाचा अंकलेश्वर जीआईडीसी में रहते हैं और बिल्डर हैं. पिता वशरामभाई अपने परिवार के साथ ससुराल पक्ष के गोडादरा स्थित शिवसागर रेजीडेंसी आए थे. कार चालक बच्ची का चाचा है और उसका नाम दिनेश अहीर है. मामले की जांच चल रही है.