कुरनूल (आंध्र प्रदेश): राज्य में कुरनूल जिले के इमिगनूर मंडल में एक बेहद दर्दनाक हादसा सामने आया है. यहां एराकोटा का एक बच्चा गर्म सांभर में गिर गया, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले बच्चे के माता-पिता उसे अपने रिश्तेदारों द्वारा आयोजित पूजा में इमिगनूर ले गए थे.
आंध्र प्रदेश: खेलते-खेलते सांभर में गिरा तीन साल का बच्चा, इलाज के दौरान हुई मौत - child dies after falling in sambar
आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में तीन पहले एक पारिवारिक आयोजन के दौरान एक बच्चा गर्म सांभर में गिर गया था. जिसके बाद आज सोमवार को इलाज के दौरान इस बच्चे की मौत हो गई.
सांभर में गिरा तीन साल का बच्चा
पढ़ें:शादी के 22वें दिन दूल्हे की मौत, पत्नी पर दर्ज हुआ हत्या का केस
इसी दौरान किसी तरह वह गर्म सांभर में गिर गया, जिसके चलते वह गंभीर रूप से झुलस गया. हादसे के बाद फौरन ही उसे इलाज के लिए कुरनूल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सोमवार को उसकी मौत हो गई.