हैदराबाद :केपीएचबी, अडागुट्टा में परमिट के विरुद्ध बनाई जा रही इमारत की दीवार गिरने से बड़ा हादसा हुआ. निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूरों की मौत हो गई और दो अन्य की हालत गंभीर है (wall collapsed in Hyderabad). अधिकारी बिना अनुमति के बन रही छठी मंजिल को तोड़ रहे हैं. पुलिस बिल्डिंग के मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है. छुट्टी का दिन होने के कारण सड़क पर कोई यातायात या भारी जनहानि नहीं हुई.
हैदराबाद के केपीएचबी अडागुट्टा में इमारत की ऊपरी मंजिल की दीवार गिरने से हुए हादसे में तीन मजदूरों की जान चली गई. डॉक्टरों ने बताया कि इलाज करा रहे दो अन्य घायलों की हालत गंभीर है. अड्डागुट्टा में सर्वे नंबर 176पी, 177पी, 182पी के 668 गज में पांच मंजिल की अनुमति ली गई लेकिन और एक अतिरिक्त मंजिल का निर्माण कराया जा रहा था. इसे बनाने के लिए ओडिशा से मजदूर आए थे.. वो वहीं रहकर काम करते हैं.
भवन का निर्माण पूरा होने के बाद वे आज छठी मंजिल पर ईंट की दीवार बनाने के लिए काम पर गए थे. जब इमारत के बाहर मचान बनाया जा रहा था, तभी अचानक बाहरी दीवार पर लगी सीमेंट की ईंटें ढहने लगीं. ईंटें नीचे मजदूरों पर गिरीं. वहीं दीवार गिरने से दो मजदूर सीधे सड़क पर जा गिरे. ईंटें मजदूरों पर गिरीं और उनमें से दो की गंभीर चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई.
स्थानीय लोगों ने तेज आवाज सुनी और तीन अन्य घायलों को अस्पताल पहुंचाया. बाद में पुलिस को सूचना दी गई. अस्पताल में इलाज के दौरान एक और मजदूर की मौत हो गई. इससे मरने वालों की संख्या तीन हो गई है.