बीजापुर :छत्तीसगढ़ के गंगालूर थाना क्षेत्र से महिला एवं बाल विकास विभाग की तीन महिला कर्मचारियों के गुरुवार देर रात अपहरण किए जाने की खबर सामने आई थी. इन महिलाओं के नक्सलियों द्वारा अपहरण किए जाने की सूचना आ रही थी, लेकिन अब ऐसी खबर सामने आ रही है कि ये महिलाएं सुरक्षित अपने घरों को लौट आई हैं. तीनों महिलाएं स्वस्थ हैं. तीनों ही मितानिन अपने गांव पहुंच गई हैं. उनका कहना है कि वे किसी को देखने दूसरे गांव गई थीं और वहीं फंस गई थीं. उनका अपहरण नहीं हुआ था. बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने कहा कि पूछताछ के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.
मितानिन मास्टर ट्रेनर सहित 3 महिलाओं के अपहरण की खबर
बीजापुर से 23 किलोमीटर दूर गंगालूर थाना क्षेत्र के कमकानार गांव में गुरुवार देर रात 1 बजे मितानिन का नक्सलियों के द्वारा अपहरण कर लिए जाने की खबर सामने आई थी. जब ईटीवी भारत ने खबर की पुष्टि करनी चाही, तो बीजापुर SP कमलोचन कश्यप ने कहा था कि ऐसी जानकारी मिल रही है, जिसकी हम जांच कर रहे हैं. उन्होंने कहा था कि इस जानकारी को कन्फर्म करने की कोशिश की जा रही है. गंगालूर से कुल 3 महिलाएं लापता हो गई थीं, जिनमें से 2 महिला बाल विकास की कर्मचारी हैं. ये महिलाएं अपने क्षेत्र में कोविड टीकाकरण का काम कर रही हैं.