दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुजरात: कपास से भरे ट्रक से टकराई कार में लगी आग, तीन महिलाओं की मौत - कार और ट्रक की टक्कर से जोरदार धमाका

गुजरात के राजकोट-गोंडल नेशनल हाईवे पर कपास से भरे ट्रक से कार की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार तीन महिलाओं की मौत हो गई. हादसे के तुरंत बाद ट्रक चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गए. हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

Road accident
ट्रक से टकराई कार में लगी आग

By

Published : Jan 2, 2021, 1:08 PM IST

राजकोट (गुजरात) : राजकोट-गोंडल नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में कार सवार तीन महिलाओं की जलकर मौत हो गई. कपास से भरे ट्रक से कार की टक्कर हो गई, जिसके बाद दोनों वाहनों में आग लग गई. इस हादसे के तुरंत बाद ट्रक ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए.

ट्रक से टकराई कार में लगी आग,

हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक, कार में सवार महिलाएं गोंडल से राजकोट की तरफ जा रही थीं, इसी दौरान गोंडल तहसील के बिलियाणा पाटिया गांव के पास कार और ट्रक की टक्कर से हो गई.

पुलिस कर रही मामले की जांच

पढ़ें : नई दिल्ली : मोती नगर इलाके में लगी आग, दमकल ने पाया आग पर काबू

कार और ट्रक की टक्कर से जोरदार धमाका हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई. फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, लेकिन तब तक कार और ट्रक जलकर खाक हो चुके थे. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details