रामपुरः समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे पूर्व विधायक अब्दुल्लाह आजम खान के दो अलग-अलग जन्म प्रमाण पत्र का मामला अदालत में विचाराधीन है. इस मामले में अब सफाई साक्ष्य के बयान चल रहे हैं. आजम खान पक्ष की तरफ से 28 गवाहों के नाम की सूची पेश की गई थी, जिनकी गवाही होना थी. इनमें से 9 लोगों ने गवाही दी है, जबकि 3 लोगों ने डिस्चार्ज एप्लीकेशन लगाकर गवाही से किनारा कर लिया है. इस मामले में अब 23 मई 2023 को सुनवाई होगी.
वहीं, इस मामले पर अभियोजन अधिकारी अमरनाथ तिवारी ने बताया कि 'यह मामला मोहम्मद अब्दुल्लाह आजम खान के डबल जन्म प्रमाण पत्र से संबंधित है. मामले में सफाई साक्ष्य चल रही थी. मामले में गुरुवार यानी 18 मई की तारीख नियत थी. सफाई साक्ष्य के रूप में 18 मई को डीडब्ल्यू 9 खालिद अली का बयान अंकित हुआ है. साथ ही मोहम्मद नसीम समेत तीन गवाहों को आजम खान ने डिस्चार्ज किया है. उन्होंने 28 गवाहों की सूची दी थी, उसमें 9 गवाहों की सफाई साक्ष्य पेश कर चुके हैं और तीन गवाहों को डिस्चार्ज कर चुके हैं. अगली तिथि 23 तारीख नियत की गई है'.