श्रीनगर: स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय के एक शोध समूह द्वारा जारी विश्व के टाप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के तीन शिक्षक भी अपना स्थान बनाने में कामयाब रहे हैं. गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आरके मैखुरी, डॉक्टर अजय सेमल्टी और प्रोफेसर रमोला विश्व के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में पुनः स्थान बनाने में कामयाब रहे.
यह गढ़वाल केंद्रीय विवि के खाते में एक और बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है. विवि के पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर आरके मैखुरी, फार्मेसी विभाग के डॉक्टर अजय सेमल्टी एवं भौतिक विभाग के सीनियर प्रोफेसर आरसी रमोला ने स्टेनफोर्ड विवि के एक शोध सूमह द्वारा विगत 10 अक्टूबर को जारी विश्व के टॉप 2 प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में अपना स्थान बनाया है.
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में आसान होगी सड़कों के लिए भूमि अधिग्रहण और मुआवजा प्रक्रिया, कमेटी बनाने के निर्देश
प्रोफेसर आरके मैखुरी और प्रोफेसर आरसी रमोला ने इस सूची में दूसरी बार स्थान बनाया है. डॉक्टर अजय सेमल्टी ने इस सूची में तीसरी बार अपना स्थान बनाया है. तीनों ही अपने क्षेत्र के काफी माहिर माने जाते रहे हैं. तीनों के टॉप दो प्रतिशत वैज्ञानिकों की सूची में शामिल होने पर विवि के शिक्षकों ने खुशी का इजहार किया है. वहीं यह विवि के खाते में भी एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है.
कौन हैं ये वैज्ञानिक और क्या हैं इनकी उपलब्धियां
प्रोफेसर आरके मैखुरी: प्रोफेसर आरके मैखुरी हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष हैं. प्रो मैखुरी जीबी पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान की गढ़वाल इकाई में प्रभारी वैज्ञानिक के पद पर 39 वर्ष के शोध कार्यकाल के बाद मई
2020 से गढ़वाल विश्वविद्यालय में कार्यरत हैं. 20 से अधिक राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय शोध परियोजनाओं पर कार्य करने के साथ उनके 211 शोधपत्र प्रकाशित हो चुके हैं.
प्रोफेसर अजय सेमल्टी:प्रोफेसर अजय सेमल्टी भीहेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि में हैं. फार्मेसी विभाग में गत 19 वर्षों से सेवा दे रहे सहायक प्रोफेसर डॉ अजय सेमल्टी तीसरी बार स्टेनफोर्ड विश्वविद्यालय द्वारा जारी विश्व के टॉप 2 फीसदी वैज्ञानिकों में स्थान बनाने में सफल रहे हैं. उनके 90 शोधपत्र, 11 पुस्तकें और दो पुस्तक अध्याय प्रकाशित हो चुके हैं.
सीनियर प्रोफेसर आरसी रमोला:हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि के टिहरी परिसर में भौतिकी विभाग के सीनियर प्रोफेसर आरसी रमोला दूसरी बार इस सूची में शामिल किए गए हैं. उन्हें रेडॉन विकिरण, पर्यावरण सुरक्षा और पदार्थ भौतिकी में शोध का अनुभव है. उनके नाम कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार, 175 शोध पत्र, 26 पुस्तक अध्याय, सात पुस्तकें एवं 12 शोध परियोजनाएं दर्ज हैं.
ये भी पढ़ें:एवलॉन्च स्पेशल: माउंटेनियरिंग एडवेंचर में डर के आगे जीत है, ऐसे रहें सुरक्षित