दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! कल देहरादून के बजाय हरिद्वार से चलेंगी ये ट्रेनें - Dehradun railway station

देहरादून रेलवे स्टेशन से सफर शुरू करने वाले यात्रियों को कल (22 दिसंबर) थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. क्योंकि देहरादून से चलने वाली तीन ट्रेनों का संचालन कल हरिद्वार से होगा. सोमवार को रेलवे ने पंजाब में किसानों के आंदोलन (Kisan Andolan) की आशंका को देखते हुए देहरादून से अमृतसर जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस (Lahori Express train) को अंतिम समय पर रद्द कर दिया गया है. टिकट लेने वाले यात्रियों को किराया लौटाया जा रहा है.

trains run from Haridwar
देहरादून रेलवे स्टेशन

By

Published : Dec 21, 2021, 3:52 PM IST

देहरादून :ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. देहरादून रेलवे स्टेशन (Dehradun railway station) से चलने वाली तीन ट्रेन- देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express), काठगोदाम तक चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस (Naini Doon Jan Shatabdi Express) और अमृतसर तक चलने वाली लाहौरी एक्सप्रेस (Lahori Express train) बुधवार को देहरादून के बजाय हरिद्वार से चलेंगी और यहीं से वापस रवाना भी होंगी.

वहीं, देहरादून से सहारनपुर के बीच चलने वाली मेल इस दिन रद्द रहेगी. रेलवे ने 22 दिसंबर को रायवाला और कांसरो के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लिया है.

मुरादाबाद रेल मंडल के लिए रायवाला रेलवे स्टेशन पर रोड-अंडरब्रिज के लिए गार्डर स्थापित होना है. 22 दिसंबर यानी बुधवार को रायवाला और कांसरो के बीच ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है. इस दौरान ओएचई लाइन (OHE Line) में विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहेगी, इसलिए तीन ट्रेनों को हरिद्वार से संचालित करने का निर्णय लिया गया है. लिहाजा इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.

यात्रियों को असुविधा न हो, इसके लिए रेलवे इस दिन देहरादून रेलवे स्टेशन से हरिद्वार तक एक स्पेशल ट्रेन (Special Train) संचालित करेगा. यह ट्रेन शाम को पांच बजे देहरादून से रवाना होगी और सवा छह बजे हरिद्वार पहुंचेगी. इससे यात्रियों को हरिद्वार से ट्रेन पकड़ने में आसानी होगी. वहीं, मसूरी एक्सप्रेस इलेक्ट्रिक इंजन के बजाय डीजल इंजन के साथ देहरादून से रवाना होगी.

यह भी पढ़ें- बिहार में गजब घोटाला : रेलवे का इंजीनियर 'नटवर लाल', बेच दिया ट्रेन का इंजन

सोमवार को रेलवे ने पंजाब में किसानों के आंदोलन (Kisan Andolan) की आशंका को देखते हुए देहरादून से अमृतसर जाने वाली लाहौरी एक्सप्रेस ट्रेन (Lahori Express train) को अंतिम समय पर रद्द कर दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details