देहरादून :ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को थोड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है. देहरादून रेलवे स्टेशन (Dehradun railway station) से चलने वाली तीन ट्रेन- देहरादून-दिल्ली शताब्दी एक्सप्रेस (Shatabdi Express), काठगोदाम तक चलने वाली नैनी-दून जनशताब्दी एक्सप्रेस (Naini Doon Jan Shatabdi Express) और अमृतसर तक चलने वाली लाहौरी एक्सप्रेस (Lahori Express train) बुधवार को देहरादून के बजाय हरिद्वार से चलेंगी और यहीं से वापस रवाना भी होंगी.
वहीं, देहरादून से सहारनपुर के बीच चलने वाली मेल इस दिन रद्द रहेगी. रेलवे ने 22 दिसंबर को रायवाला और कांसरो के बीच ट्रैफिक ब्लॉक लिया है.
मुरादाबाद रेल मंडल के लिए रायवाला रेलवे स्टेशन पर रोड-अंडरब्रिज के लिए गार्डर स्थापित होना है. 22 दिसंबर यानी बुधवार को रायवाला और कांसरो के बीच ट्रैफिक ब्लॉक किया गया है. इस दौरान ओएचई लाइन (OHE Line) में विद्युत आपूर्ति भी बाधित रहेगी, इसलिए तीन ट्रेनों को हरिद्वार से संचालित करने का निर्णय लिया गया है. लिहाजा इस रूट पर चलने वाली कई ट्रेनें प्रभावित होंगी.