हैदराबाद/मेदिकेरी: तेलंगाना के तीन पर्यटकों की यहां से करीब 24 किलोमीटर दूर कर्नाटक के कोडागु जिले में कोटे अब्बे फॉल्स (झरने) में डूबने से मौत हो गई. घटना रविवार शाम को घटी. पुलिस ने बताया कि तेलंगाना से एक समूह रविवार को कोडागु के कोटे अब्बे फॉल्स गया था.
तेलंगाना के तीन पर्यटक अब्बे फॉल्स में डूबे - अब्बे फॉल्स में तीन पर्यटक डूबे
कर्नाटक के कोडागु जिले स्थित कोटे अब्बे फॉल्स में डूबने से 3 लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि तीनों वहां घूमने गए थे. मृतकों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.
अब्बे फॉल्स में तीन पर्यटक डूबे
यह भी पढ़ें-पुणे : एक ही परिवार की पांच महिलाओं समेत नौ लोगों की डूबने से मौत
उन्होंने कहा कि तीनों शाम को नहाते समय वे गहरे पानी में डूब गए होंगे. पुलिस ने कहा कि तीनों के शव निकाल लिए गए हैं और पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं. मृतकों का नाम श्याम(36), शहिंद्र(16) और श्रीहर्श(18) बताया जा रहा है. पुलिस ने बताया कि घटास्थल का पहले मुआयना किया गया जिसके बाद अग्निशामक दल कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाला.