कोलकाता: पश्चिम बंगाल में दक्षिण 24 परगना जिले के कैनिंग में गुरुवार की सुबह अज्ञात बदमाशों ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की उस समय हत्या कर दी, जब वे भीड़भाड़ वाली सड़क से गुजर रहे थे. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि तीनों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से कैनिंग के धरमतला जा रहे थे. इसी दौरान सुबह नौ बजे के आसपास अज्ञात हमलावरों ने उन्हें पीर पार्क के निकट रोका और गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
पश्चिम बंगाल: दक्षिण 24 परगना जिले में टीएमसी के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या - पश्चिम बंगाल टीएमसी कार्यकर्ताओं की हत्या
पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले में तृणमूल कांग्रेस के तीन कार्यकर्ताओं की हत्या किए जाने की घटना सामने आई है. पुलिस के मुताबिक, तीनों कार्यकर्ता मोटरसाइकिल से जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी.
उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान स्थानीय पंचायत सदस्य स्वपन माझी और उनके दो सहयोगियों भूतनाथ प्रमाणिक तथा झंटू माझी के रूप में की गई है. अधिकारी के अनुसार, इस बात का संदेह है कि बदमाशों ने पहले स्वपन को गोली मारी थी और इसके बाद अन्य दोनों लोगों को. पुलिस ने बताया कि अन्य दो की हत्या इसलिए किये जाने की आशंका है क्योंकि वे 'हत्या के गवाह हो सकते थे.' उन्होंने कहा, 'हत्यारों ने घटनास्थल से भागने से पहले तीनों पर धारदार हथियारों से वार किया ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि उनकी मौत हो चुकी है.'
अधिकारी ने कहा कि घटना के बाद इलाके में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है. उन्होंने बताया कि मौके से गोली के तीन खोखे, एक बम और एक मोटरसाइकिल बरामद हुई है. उन्होंने कहा, 'प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह घटना व्यक्तिगत दुश्मनी का नतीजा थी.'