मनेर में गंगा में डूबे तीन किशोर पटना: राजधानी पटना के मनेर थानाक्षेत्र के ब्यापुर गांव के गंगा घाट पर मूर्ति विसर्जन के दौरान बुधवार को तीन किशोर डूब गए. देर रात तक तीनों की तलाश की गई लेकिन उनका कुछ पता नहीं चलाय. जिसके बाद अगले दिन गुरुवार को भी स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में उतरकर तीनों किशोर की तलाश कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को मनेर के व्यापुर स्थित राणा ईंट भट्ठा के पास गंगा नदी में मां दुर्गा की मूर्ति विसर्जन के दौरान तीनों किशोर नदी में डूब कर लापता हो गए.
पढ़ें-Patna News : पटना में दर्दनाक हादसा, गंगाजल लेने आये 3 दोस्त तेज धार में बहे..
मनेर में डूबे तीन किशोर: किशोरों ने पहले मूर्ति विसर्जन किया, बाद गंगा नदी में नहाने लगे. तभी गहरे पानी और तेज धार में बहकर वो डूब गए. हालांकि अन्य साथियों ने तीनों लोगों को बचाने की कोशिश की लेकिन कामयाब नहीं हो पाए. इधर सूचना पर थानाध्यक्ष संजय शंकर और इंस्पेक्टर मुमताज अंसारी ने तुरंत पहुंचकर एसडीआरएफ टीम को बुलाया और नदी में सर्च अभियान शुरू कराया.
मूर्ती विसर्जन कर नहा रहे थे किशोर: बताया जा रहा है कि ब्यापुर बाल मंडली की ओर एक गली में दुर्गा मां की छोटी मूर्ति स्थापित की गई थी. बुधवार को ठेले पर मूर्ति लेकर सभी सदस्य ने ब्यापुर राणा ईंट भट्ठा के पास गंगा नदी में विसर्जन किया. विसर्जन के बाद वो नदी में नहाने लगे, इसी क्रम में तीन बच्चे नदी के गहरे पानी में डूब गए. डूबे किशोर की पहचान अरविंद शर्मा के 13 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार, अशोक राय के 12 वर्षीय पुत्र दरोगा कुमार और सुभाष राय के 14 वर्षीय सोनू कुमार के रूप में हुई है.
मूर्ति विसर्जन के दौरान हादसा तलाश में जुटी एसडीआरएफ की टीम: इधर घटना की सूचना पर दानापुर एएसपी अभिनव धीमान ने भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली. घटना को लेकर परिजनों के बीच कोहराम मचा हुआ है. वहीं इस संबंध में मनेर थाना के इंस्पेक्टर मुमताज अंसारी ने बताया कि ब्यापुर गंगा घाट पर तीन किशोर के डूबने की सूचना मिली थी. जिसके तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर तीनों की तलाश में जुटी हुई है. हालांकि कल देर शाम तक उनका पता नहीं चल पाया.
"आज भी तीनों शव की तलाश जारी है और एसडीआरएफ की टीम गंगा नदी में तलाश करमे में जुटी हुई है. सूचना के आधार पर पता चला कि मूर्ति विसर्जन करने गए तीनों किशोर नहाने के दौरान डूब गए हैं."-मुमताज अंसारी, इंस्पेक्टर, मनेर थाना