करौली.राजस्थान के करौलीजिले के खिरखड़ी गांव के पास स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल घासीराम बाबा मंदिर के पास स्थित तालाब में डूबने से दो चचेरे भाइयों सहित तीन किशोरों की मौत हो गई. तीनों 12वीं के छात्र थे. मौके पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद तीनों शवों को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है. एक ही घर के दो बेटों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
सरपंच प्रतिनिधि अमृत लाल मीणा ने बताया कि रविवार को रिंकू बैरवा (16) पुत्र भागचंद स्कूल की छुट्टी होने के कारण भैंसों को पानी पिलाने के लिए घासीराम बाबा के मंदिर के पास स्थित तालाब में गया था. इस दौरान अचानक रिंकू का पैर फिसल गया और वह तालाब में डूबने लगा. रिंकू को डूबता देख घासीराम बाबा के दर्शन करने आया योगेश बैरवा (15) पुत्र रमेश बैरवा और मनोज बैरवा (16) पुत्र हुकुमचंद बैरवा निवासी पाडली खुर्द उसे बचाने के लिए तालाब में उतर गए, लेकिन तीनों बाहर नहीं निकल पाए. आसपास के लोगों ने इसकी सूचना गांव वालों को दी.