हैदराबाद :तेलंगाना स्थित हैदराबाद के वनस्थलीपुरम इलाके में शुक्रवार से तीन किशोरियों घर से लापता है. वनस्थलीपुरम पुलिस स्टेशन के अधिकारियों के मुताबिक, 17, 15 और 14 साल की तीन बहनें गायब हैं, जो अपने माता-पिता के साथ वनस्थलीपुरम के प्रगतिनगर इलाके में रहती हैं.
बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम लड़कियों ने अपनी मां के साथ किसी बात पर बहस कर ली थी और जब शनिवार सुबह उनके माता-पिता उठे तो उनकी बेटियां गायब थी. तीनों लड़कियों का कुछ पता नहीं चला तो, माता-पिता ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी.