ठाणे : महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी के वालपाड़ा में शनिवार को एक तीन मंजिला इमारत के गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को भिवंडी के इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमारत के मलबे में अभी भी 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की संभावना है. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.
बताया जाता है कि इमारत ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर कंपनी का गोदाम था, जबकि दूसरे और तीसरे फ्लोर पर रिहायशी कमरे बना दिए गए थे. इसमें नागरिक लीज पर रहते थे. इस बारे में ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि वर्धमान कंपाउंड में इमारत अपराह्न करीब पौने दो बजे ढह गई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीम और राज्य आपदा मोचन बल की एक टीम एवं दमकलकर्मियों समेत विभिन्न एजेंसियों के कर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं.