दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरने से चार लोगों की मौत, 10 घायल - इमारत गिरने से चार लोगों की मौत

महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी में तीन मंजिला इमारत के गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं दस लोग घायल हो गए. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतक के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की.

Building collapses in Maharashtra Bhiwandi
महाराष्ट्र के भिवंडी में इमारत गिरी

By

Published : Apr 29, 2023, 9:58 PM IST

ठाणे : महाराष्ट्र में ठाणे जिले के भिवंडी के वालपाड़ा में शनिवार को एक तीन मंजिला इमारत के गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं हादसे में 10 लोग घायल हो गए हैं. घायलों को भिवंडी के इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इमारत के मलबे में अभी भी 15 से ज्यादा लोगों के दबे होने की संभावना है. वहीं मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है.

बताया जाता है कि इमारत ग्राउंड फ्लोर और फर्स्ट फ्लोर पर कंपनी का गोदाम था, जबकि दूसरे और तीसरे फ्लोर पर रिहायशी कमरे बना दिए गए थे. इसमें नागरिक लीज पर रहते थे. इस बारे में ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के क्षेत्रीय आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख अविनाश सावंत ने बताया कि वर्धमान कंपाउंड में इमारत अपराह्न करीब पौने दो बजे ढह गई. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की दो टीम और राज्य आपदा मोचन बल की एक टीम एवं दमकलकर्मियों समेत विभिन्न एजेंसियों के कर्मी बचाव अभियान में जुटे हैं.

सावंत ने कहा कि इमारत की ऊपरी मंजिल पर चार परिवार रहते थे, जबकि नीचे के तल पर मजदूर काम करते थे. एक अन्य अधिकारी ने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इमारत दस साल पहले बनाई गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही केंद्रीय पंचायती राज राज्यमंत्री कपिल पाटिल और कलेक्टर अशोक शिंगारे और अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. हादसे की जानकारी मिलने के बाद आसपास के लोगों की भारी भीड़ एकत्र होने की वजह से पुलिस को व्यवस्था संभालनी पड़ी.

ये भी पढ़ें - Building Collapses In Visakhapatnam : विशाखापत्तनम में तीन मंजिला इमारत गिरी, बच्चों सहित तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details