गुवाहाटी : चुनाव आयोग ने असम विधानसभा चुनाव के लिए तीन विशेष केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.
बयान के मुताबिक, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुदर्शन श्रीनिवासन को विशेष सामान्य पर्यवेक्षक, जबकि पूर्व आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार को विशेष पुलिस पर्यवेक्षक और पूर्व आईआरएस अधिकारी नीना निगम को विशेष व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.