दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

असम विधानसभा चुनाव के लिए तीन विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त - Three special observers

असम में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर तीन विशेष केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं. इस बात की जानकारी सीईओ कार्यालय के जारी बयान में दी गई.

तीन विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त
तीन विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त

By

Published : Mar 18, 2021, 4:27 PM IST

गुवाहाटी : चुनाव आयोग ने असम विधानसभा चुनाव के लिए तीन विशेष केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय से जारी एक बयान में यह जानकारी दी गई.

बयान के मुताबिक, सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सुदर्शन श्रीनिवासन को विशेष सामान्य पर्यवेक्षक, जबकि पूर्व आईपीएस अधिकारी अशोक कुमार को विशेष पुलिस पर्यवेक्षक और पूर्व आईआरएस अधिकारी नीना निगम को विशेष व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है.

पढ़ें-नंदीग्राम : खूनी संघर्ष में छह घायल, प्रधान बोले- डर पैदा करना चाहती है टीएमसी

चुनाव आयोग ने अब तक कुल 90 सामान्य, 31 पुलिस और 53 व्यय पर्यवेक्षक नियुक्त किये हैं. राज्य की 126 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से छह अप्रैल के बीच तीन चरणों में चुनाव होने हैं. मतगणना दो मई को होगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details