दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : सुरपुरा बांध में नहाने गए 3 स्कूली छात्रों की डूबने से मौत, ऐसे हुई शवों की शिनाख्त - स्कूली छात्रों की डूबने से मौत

जोधपुर के सुरपुरा बांध के डिग्गी में डूबने से 3 स्कूली छात्रों की मौत हो गई. घटना की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची. वहीं, सिविल डिफेंस टीम की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला गया.

Three students died due to drowning
Three students died due to drowning

By

Published : Aug 2, 2023, 7:13 PM IST

Updated : Aug 2, 2023, 7:33 PM IST

जोधपुर.शहर के निकटवर्ती सुरपुरा बांध के डिग्गी में डूबने से तीन बच्चों की मौत हो गई. बुधवार दोपहर बाद हुए इस हादसे की सूचना के बाद पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस की ओर से बताया गया कि बुधवार को कुछ बच्चे सुरपुरा बांध की तरफ गए थे. वहां डिग्गी के पास अचानक तीन बच्चे पानी में गिरे गए, जिन्हें तैरना नहीं आता था. ऐसे में तीनों बच्चे देखते ही देखते गहरे पानी में चले गए.

मृतक बच्चों की शिनाख्त हो गई है. मृतकों की पहचान कुसुम विहार कॉलोनी निवासी जयसिंह पुत्र मुरलीधर (18) कक्षा 11 का छात्र है. गुजरावास निवासी स्वरूप सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह (16) कक्षा 11 का छात्र और कक्षा 11 के छात्र गौतम सोलंकी पुत्र लक्ष्मण माली (18) के रूप में हुई है. हादसे की जानकारी के बाद डीसीपी (ईस्ट) डॉ. अमृता दुहन, उपखंड अधिकारी नीरज मिश्रा भी मौके पर पहुंचे. वहीं, सिविल डिफेंस टीम की मदद से तीनों शवों को बाहर निकाला गया.

इसे भी पढ़ें - बाड़मेर में पानी की डिग्गी में नहाने गए छात्र की डूबने से मौत

तीनों 10वीं तक साथ पढ़े - पुलिस ने बताया कि मृतक तीनों छात्र 10वीं तक एक ही स्कूल में पढ़ते थे. तीनों अच्छे दोस्त थे, लेकिन 11वीं में तीनों अलग-अलग स्कूल में चले गए थे. ऐसे में संभवत: तीनों बात कर बुधवार सुबह सुरपुरा घूमने आए होंगे. जिसके चलते सुबह स्कूल जाने के बजाय तीनों यहां आ गए. तीनों यहां सुबह साढ़े आठ बजे यहां आए थे और बांध के दूसरे हिस्से में गए. जहां से तीनों के बैग और साइकिल बरामद हुई हैं. पुलिस को इस घटना की सूचना वहां तैनात गार्ड ने दी.

स्कूल की किताबों से पता चला नाम - करीब 12 बजे मंडोर थाना पुलिस मौक पर पहुंची. स्कूल बैग से बच्चों के नाम पते निकाले. एक का मोबाइल वहां पड़ा था. उस पर घरवालों की कॉल आई तो पुलिस ने उन्हें इस हादसे के बारे में बताया. इसके बाद परिजन मौके पहुंचे. वहीं, पुलिस ने बांध में गोताखोरों को उतारा. बड़ी मशक्कत से पहले एक शव बरामद हुआ और उसके बाद दूसरे व तीसरे शव को निकाला गया. हालांकि, इस दौरान घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी भी मौजूद रहे.

Last Updated : Aug 2, 2023, 7:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details