दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड के पिरान कलियर में हादसा, डूबने से तीन जायरीनों की मौत

रविवार को पिरान कलियर उर्स में आए तीन जायरीनों की बावनदरे के कुंड में डूबने से मौत हो गई है. मरने वालों में एक बच्चा, एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं. पुलिस ने तीनों शवों को बरामद कर लिया है.

Roorkee Piran Kaliyar
Roorkee Piran Kaliyar

By

Published : Oct 9, 2022, 8:36 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 9:19 PM IST

रुड़की:पिरान कलियर उर्स मेले में दरगाह साबिर पाक में जियारत करने आए तीन जायरीन धनौरी में स्थित एक बरसाती नदी कुंड में डूब गए. डूबने वाले जायरीनों में एक बच्चा, महिला और एक पुरुष शामिल हैं. किसी तरह आसपास मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बरामद कर लिया है.

बता दें कि पिरान कलियर उर्स में आए जायरीन रविवार को धनौरी के समीप सोलानी के बावनदरे के कुंड के पास नहा रहे थे. ऐसे में नदी में नहाते समय अचानक ही अनस (10 वर्ष)निवासी जंगलगढ़ी, अलीगढ़ उत्तर प्रदेश नदी के कुंड की ओर चला गया. कुंड की गहराई अधिक होने के चलते अनस डूबने लगा. यह देख उसके पास ही नदी में नहा रही उसी गांव की रजनी उसे बचाने का प्रयास करने लगी, लेकिन वह भी बच्चे को बचाने के चक्कर में डूब गई.

उत्तराखंड के पिरान कलियर में हादसा.

पढ़ें-उत्तराखंड पहुंचा 150 पाकिस्तानी जायरीनों का जत्था, पिरान कलियर उर्स में होंगे शामिल

वहीं, दोनों को डूबता देखे एक अन्य जायरीन खुर्शीद निवासी तेलपुरा अमरोहा, उत्तर प्रदेश ने भी उन्हें बचाने का प्रयास किया. लेकिन वह भी कुंड में डूब गया. जिसके बाद वहां पर अफरा-तफरी मच गई. नदी में नहा रहे लोग इन्हें डूबाता देख चिल्लाने लगे. जिसके बाद कुछ ग्रामीण एवं जल पुलिस के गोताखोरों ने वहां पहुंचकर महिला और बच्चे को निकाल लिया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. जबकि, थोड़ी देर बाद जायरीन खुर्शीद का शव भी बरामद कर लिया गया है.

Last Updated : Oct 9, 2022, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details