धौलपुर. राजस्थान के धौलपुर जिले में आज रविवार सुबह मुहर्रम शेरगढ़ किले के पास कर्बला में ताजिया दफनाने के समय 4 युवक करंट की चपेट में आ गए. जिसमें तीन युवको की झुलसकर मौत हो गई है. वहीं एक युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र मुहर्रम शेरगढ़ किले के पास कर्बला में ताजिया को दफनाने के लिए ले जाया जा रहा था. उसी दौरान 4 युवक करंट की चपेट में आ गए. करंट लगने से तीन युवकों की मौत हो गई है. एक युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है. इसी के मद्देनजर चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया है.
जानकारी के मुताबिक इस्लामपुरा और शैतान पुरा के रहने वाले युवक हैं. जिनकी पहचान 25 वर्षीय मूवीन, 19 वर्षीय मुनव्वर रिहान और 18 वर्षीय दिलशाद के रूप में हुई है. सूचना के अनुसार चारों युवक अपने कंधे पर ताजिया लेकर कर्बला की ओर जा रहे थे. तभी ताजिया की ऊंंचाई ज्यादा होने की वजह से 11 हजार केवी के तार की चपेट में आ गया. उस हादसे के बाद चारों युवकों को जिला अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों की टीम ने परीक्षण किया और उन्गें 1 घंटे तक सीपीआर दी. उसके बाद एक युवक वसीम को होश आ गया. बाकी तीन को होश नहीं आया.
उस हादसे में मूवीन, अनवर एवं साबिर की मौत हो गई. इस घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. मृतकों के परिजनों में हाहाकार मच गया. हादसे की खबर सुनकर जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार जिला अस्पताल पहुंच गए. कोतवाली थाना पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मॉर्चरी में रखवा दिया है. अब उनके परिजनों की मौजूदगी में शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा. घटना के बाद से मुस्लिम समाज के लोगों में शोक व्याप्त है. उधर जिला प्रशासन ने हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है.