बेंगलुरु : कोरोना के इस दौर में हर कोई प्रभावित है. इस वायरस ने ना जाने कितनें घरों की खुशियां छीन ली और ना जानें कितनों को मेंटल ट्रॉमा में छोड़ दिया. एक ऐसी ही खबर आई है कर्नाटक के एटीबेले शहर (Attibele Town) में एक ही परिवार के तीन लोगों ने कोरोना के चलते आत्महत्या कर ली.
मृतकों में अंबेडकर कॉलोनी सम्राट गारमेंट्स का पूर्व कर्मचारी सतीश (45), दो बेटियां कीर्ति (18) और मोनिशा (15) थी. कीर्ति बीएससी फर्स्ट इयर की छात्रा थी जबकि मोनिशा 9वीं कक्षा में पढ़ रही थी. सभी ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.