कबीरधाम: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम में मकर संक्रांति पर दिल दहला देने वाली घटना घटी है. यहां के वनांचल इलाके नागाडबरा में तीन लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई है. इस घटना के बाद पूरे कबीरधाम जिले में मातम पसर गया है. इस हादसे में मारे गए तीनों लोग एक ही परिवार के हैं. पुलिस और गांव वालों की तरफ से दी गई शुरुआती जानकारी के मुताबिक मरने वालों में पति पत्नी और एक बच्चा शामिल है. तीनों लोग रात को घर में सोए थे लेकिन सुबह उनकी लाश जली अवस्था में मिली.
कुकदूर के नागाडबरा की वारदात: पूरी घटना कुकदूर के नागाडबरा की है. यहां रविवार की रात को मकान में आग लग गई. जिसमें बुधराम बैगा, उसकी पत्नी हीरामती बैगा और बेटे जोनहूराम बैगा की मौके पर मोत हो गई. सुबह जब पड़ोसियों ने घर से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने पुलिस वालों को खबर की. जिसके बाद पूरी घटना का खुलासा हुआ है. पुलिस मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है. मकान को सील कर दिया गया है.
अंगीठी और सिलेंडर से आग लगने की बात का पुलिस जता रही अंदेशा: पुलिस अधिकारी ने यह भी बात कही है कि एलपीजी सिलेंडर में गैस रिसाव से घर में आग लगी हो. आग लगने की घटना की जांच की जा रही है. लोगों का यह भी कहना है कि तीनों शव घर की रसोई में मिले हैं. लेकिन घर में आग नहीं लगी सिर्फ किचन में आग लगी है. इसलिए लोगों में कई तरह की बातें चल रही है. पुलिस भी हर एंगल से जांच कर रही है. पंडरिया के डीएसपी पंकज पटेल ने कहा है कि हमे सूचना मिली थी कि यहां तीन लोगों की मौत हो गई है. हम लोग यहां पहुंचे हैं. गांव में लोग ठंड से बचने के लिए अंगीठी का सहारा लेते हैं. ऐसा देखने से लगता है कि अंगीठी के पास गैस सिलेंडर था. जिससे आग लग गई हो. मामले में जांच जारी है. हम फॉरेंसिक टीम की भी मदद ले रही है. तो वहीं डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा है कि "यह हादसा कैसे हुआ है. इसका पता लगा रहे हैं. सिलेंडर विस्फोट की बात सामने आ रही है." लेकिन सिलेंडर ब्लास्ट होता तो सिलेंडर के परखच्चे उड़ गए होते और पूरे घर को नुकसान पहुंचा. लेकिन ऐसा नहीं दिख रहा है. लिहाजा पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है. अब जांच के बाद ही सही कारण का पता चल पाएगा.