शिवामोग्गा : कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में कोरोना से एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई. यह दुखद घटना बेंगलुरु के कुंबरागुंडी लेआउट की है.
जानकारी के मुताबिक, मृतकों में 60 साल की मां, 40 साल का बेटा और 35 साल की बेटी शामिल हैं. परिवार के तीनों सदस्य कोरोना से संक्रमित थे. उन्हें चार दिन पहले ही शिवामोग्गा के एमसीगन्न कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन कल रात तीनों की इलाज के दौरान मौत हो गई.