जयपुर :अलवर शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में रिक्शा चोरी करने वाले दो व्यक्ति समेत एक महिला को बिजली के पोल से बांधकर पिटाई करने का मामला सामने आया है. मामले की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और रस्सी से बंधे लोगों को खुलवाया. साथ ही पुलिस उसे कोतवाली थाने लेकर गए. पुलिस ने मामले में चार लोगों को हिरासत में भी लिया है.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि दो युवक और एक महिला रिक्शा चोरी करने आए थे और रिक्शा चोरी करते हुए उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. वे भाग नहीं जाए, इसके लिए तीनों को बिजली के खंभे से बांध दिया. इस दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई और उन्होंने तीनों की पिटाई कर दी. इसके बाद पुलिस को घटना की सूचना दी गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पिटाई करने वाले चार लोगों को हिरासत में ले लिया. साथ ही पुलिस ने वहां उपस्थित लोगों को समझाया.