अहमदाबाद :सूरत शहर में कम से कम तीन लोगों को कोविड-19 टीके लगाए बगैर ही उन्हें टीकाकरण का प्रमाणपत्र थमा दिया गया. स्थानीय निकाय के एक बहुत वरिष्ठ अधिकारी ने इस गलती के लिए तकनीकी खामी को जिम्मेदार बताया.
पंदेसरा निवासी अनूप सिंह ने बताया कि उनके पिता हरभान सिंह (62) को कोविड-19 टीकाकरण का प्रमाणपत्र जारी हो गया है, जबकि उन्हें टीका लगना अभी बाकी है. सिंह ने कहा, पिछले बुधवार को मैंने अपने पिता के टीकाकरण के लिए 13 मार्च को बारमोली शहरी स्वास्थ्य केन्द्र से समय लिया, लेकिन हम टीका नहीं लगवा सके क्योंकि वह शहर से बाहर थे. इसके बावजूद हमें उस तारीख पर टीकाकरण का प्रमाणपत्र मिल गया है.