हैदराबाद:तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में सरकारी सिंगरेनी कोलियरीज की एक खदान में हुए हादसे में, वहां फंसे तीन लोगों की मौत हो गई है. सिंगरेनी कोलियरीज कंपनी लिमिटेड (SCCL) के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि मंगलवार की रात को खदान के भीतर मलबे से दो अधिकारियों और आउटसोर्स किए गए एक अन्य कर्मी के शव मिले.
यह भी पढ़ें-तेलंगाना के कोयला खदान हादसे में बचाव कार्य जारी, 4 लोग अभी भी फंसे