दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Mathura News: बांके बिहारी मंदिर में फिर बेकाबू हुई भीड़, तीन लोग बेहोश - Bihariji Temple of Mathura

मथुरा के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भारी भीड़ होने के कारण तीन लोग बेहोश हो गए. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तीनों की अस्पताल में भर्ती कराया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 5, 2023, 5:36 PM IST

मथुरा:वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में रविवार को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही. लगातर बढ़ रही भीड़ के कारण तीन 3 श्रद्धालु बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में सुरक्षाकर्मी द्वारा श्रद्धालुओं को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. बताया जा रहा है कि रविवार को मंदिर परिसर में जिला प्रशासन की व्यवस्था में फेल हो गई और श्रद्धालुओं का लगातार दबाव बढ़ रहा था. इससे पहले भी मंदिर में 2 बार ऐसा हादसा हो चुका है.

तीन श्रद्धालु हुए बेहोश:रविवार को वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ पहुंची. जिला प्रशासन ने लाइन बनाकर दर्शन के लिए व्यवस्थाएं की थी लेकिन श्रद्धालुओं की भीड़ कई गुना बढ़ गई और जिला प्रशासन की व्यवस्था ध्वस्त हो गई. श्रद्धालु मंदिर परिसर में दर्शन के लिए घुसने लगे, तभी अचानक मंदिर परिसर के चबूतरे पर 3 श्रद्धालु अचानक बेहोश होकर गिर पड़े, घायल श्रद्धालु शांति स्वरूप (60), रामजी प्रसाद झरिया(50) निवासी जबलपुर और एक अन्य व्यक्ति जमीन पर गिर गए. आनन-फानन में श्रद्धालुओं को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां कुछ देर इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई.

जिला प्रशासन की व्यवस्था फेल:वीकेंड शनिवार और रविवार को बांके बिहारी मंदिर में दर्शन करने के लिए राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा और नोएडा की ओर से हजारों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर परिसर पहुंचते हैं. जिला प्रशासन की ओर से मंदिर परिसर के आसपास व्यवस्थाएं की जाती हैं. रविवार को भी जिला प्रशासन ने कुंज गलियों में प्रवेश और निकासी की व्यवस्था की थी. लाइन बनाकर श्रद्धालु दर्शन करने के लिए जा रहे थे, लेकिन अचानक श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ी और मंदिर परिसर में भीड़ का दबाव बढ़ने लगा. अचानक मंदिर परिसर के गेट नंबर 1 के पास 3 श्रद्धालु बेहोश होकर गिर गए.

पहले भी हुआ था बड़ा हादसा:श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की मध्यरात्रि 12:00 बजे मंदिर परिसर में मंगला आरती के दौरान भगदड़ मच गई थी. इसमें एक श्रद्धालु की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. बांके बिहारी मंदिर में हुए हादसे की गूंज लखनऊ स्तर तक सुनाई दी थी. उसके बाद प्रदेश सरकार ने बांके बिहारी मंदिर का विस्तार करने को लेकर कोरिडोर बनाने की रूपरेखा तैयार की लेकिन पिछले कई दिनों से मंदिर के सेवायत और जिला प्रशासन में इसे लेकर सहमति नहीं बन पा रही है.

यह भी पढे़ं:मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं और सुरक्षा गार्डों में मारपीट, वीडियो वायरल

ABOUT THE AUTHOR

...view details