चंडीगढ़ : हरियाणा के यमुनानगर की खूनी नहर के नाम से मशहूर आवर्धन नहर में रविवार को फिर तीन लोगों के डूबने (yamunanagar canal people drowned) का मामला सामने आया है. जिसमें रेस्क्यू टीम के साथ उतरा हुआ गोताखोर भी नहर में डूब गया. दरअसल गांधीनगर निवासी सतिंदर अपने मामा की अस्थियां बहाने के लिए हमीदा हेड पर गया था. उसके साथ एक और युवक मौजूद था. अचानक ही सतिंदर का पैर फिसल गया और वह नहर में जा गिरा.
गणेश चतुर्थी के चलते इस दौरान मौके पर पुलिस भी मौजूद थी और साथ आए युवक ने तुरंत ही पुलिस और परिजनों को सूचित किया. जिसके चलते तुरंत ही रेस्क्यू अभियान के लिए 7 लोग नाव पर सवार होकर नहर में उतरे, लेकिन अचानक ही नाव पलट गई. जिससे डूबे हुए युवक का पड़ोसी और गोताखोर सुरेंद्र भी नहर में डूब गए. जैसे तैसे 5 लोगों को नहर से निकाल लिया गया, लेकिन एक गोताखोर और डूबे हुए युवक के पड़ोसी को नहीं ढूंढ पाए.