चंडीगढ़ :एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला. बताया जा रहा है कि एक भाई अपनी बहन को जींद के रजाना कलां गांव से रोहतक के महम में बाइक से छोड़ने जा रहा था. तभी ललित खेड़ा के पास एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें 25 वर्षीय लड़की रजनी और उसके भतीजे रामपुजारी की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं रजनी के 4 वर्षीय बेटे ने जींद के सामान्य अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.
जांच अधिकारी ने बताया कि रजाना कलां गांव से विकास अपने 20 वर्षीय भतीजे रामपुजारी के साथ अपनी बहन को उसको ससुराल छोड़ने जा रहा था. तभी रास्ते में एक तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमें विकास की बहन और भतीजे की मौके पर ही मौत हो गई. उसके भांजे कुणाल इलाज के दौरान मौत हो गई.