मुजफ्फरपुर:बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को आग में तीन लोग जिंदा जलकर राख हो गए. यह हादसा कथैया थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव की है. यहां खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गई. इसके बाद देखते ही देखते चार पांच घरों को आग ने अपनी जद में लिया लिया. जब तक लोग संभल पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था. इसी दौरान घर में सो रहे तीन लोगों की आग से झुलसकर मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: Fire In Bihar: मुजफ्फरपुर में लगी भीषण आग से झुलसकर 3 लोगों की मौत, कई घर जलकर राख
घर में सो रहे लोग आग की चपेट में आए: बता दें कि पिछले दिनों से भीषण गर्मी के कारण लोगों का घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. धूप इतनी तेज हो रही है कि लोग अपने घरों में ही दुबके रहते हैं. यही कारण है कि दोपहर को जब लोग अपने घरों में गर्मी के मारे सो रहे थे, तभी आग ने अचानक से कोहराम मचा दिया. ऐसे में सोए अवस्था में तीन लोगों को पता तक नहीं चल पाया और वेलोग आग के लपटों के बीच घिर गए. इस दौरान एक पशु की भी झुलस कर मौत हो गई.
तीन लोगों की हो चुकी है मौत: आग से झुलस कर मरने वालों में राजदेव राय, टुनटुन राय और मुन्नी देवी शामिल हैं. स्थानीय लोगों की मानें तो तीनों मृतक एक ही परिवार के हैं. साथ ही जिन लोगों का घर जला है सभी एक परिवार से ताल्लुक रखते हैं. लोग कुल मिलाकर अब तक आग से लाखों की क्षति के साथ-साथ तीन लोगों की जान भी जा चुकी है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कथैया थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से बमुश्किल आग पर काबू पाया.
सरकार सहायता उपलब्ध कराने का दिया निर्देश: आग लगने की पूरे घटना को लेकर जब एसडीओ पश्चिमी बृजेश कुमार से पूछा गया तो, उन्होंने बताया कि आग लगने से कई घर जले हैं. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक पशु भी इसका शिकार हुआ है. स्थानीय प्रशासन को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुटी है.
"आग लगने से कई घर जले हैं. इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है. वहीं एक पशु भी इसका शिकार हुआ है. स्थानीय प्रशासन को हर संभव सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है. प्रशासन आगे की कार्रवाई में जुटा है" -बृजेश कुमार, एसडीओ, पश्चिमी