दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मध्य प्रदेश : जहरीली शराब पीने से तीन की मौत, सियासत शुरू

मध्य प्रदेश के मंदसौर में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. इस मामले में एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.

जहरीली शराब
जहरीली शराब

By

Published : Jul 25, 2021, 8:58 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 9:59 AM IST

मंदसौर : मध्य प्रदेश के मंदसौर (mandsaur of madhya pradesh) में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. जबकि एक व्यक्ति गंभीर बताया जा रहा है. यह घटना मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी क्षेत्र के खंकराई गांव में सामने आया है. घटना के बाद मध्य प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा (Excise Minister Jagdish Deora) ने ट्वीट भी किया है. अपने ट्वीट में आबकारी मंत्री ने लिखा कि है कि घटना के संबंध में कलेक्टर को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जो भी इस मामले में दोषी होगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

जहरीली शराब पीने से तीन लोगों की मौत

कमलनाथ ने उठाए सवाल

घटना के बाद इसपर सियासत भी शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि उज्जैन, मुरैना, भिंड और ग्वालियर के बाद अब मंदसौर में भी जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत हो गई है. आबकारी मंत्री के क्षेत्र में हुई घटना को लेकर भी कमलनाथ ने सवाल उठाए हैं.

पढ़ें :मध्यप्रदेश : इंदौर में लड़कियों को यौन अपराधियों से बचाने के लिए 'स्पेशल 40' दस्ता तैनात

पहले भी हो चुकी है घटनाएं

पिछले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आ चुके हैं. मध्य प्रदेश में उज्जैन, मुरैना, भिंड और ग्वालियर में जहरीली शराब पीने से कई लोगों की मौत हो चुकी है. फिर से इस तरह की घटना सामने आने के बाद प्रदेश के आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन पर लापरवाही के गंभीर आरोप लग रहे हैं.

खबर अपडेट की जा रही है...

Last Updated : Jul 26, 2021, 9:59 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details