मंदसौर : मध्य प्रदेश के मंदसौर (mandsaur of madhya pradesh) में जहरीली शराब पीने से 3 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. जबकि एक व्यक्ति गंभीर बताया जा रहा है. यह घटना मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी क्षेत्र के खंकराई गांव में सामने आया है. घटना के बाद मध्य प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा (Excise Minister Jagdish Deora) ने ट्वीट भी किया है. अपने ट्वीट में आबकारी मंत्री ने लिखा कि है कि घटना के संबंध में कलेक्टर को जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जो भी इस मामले में दोषी होगा उसपर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
कमलनाथ ने उठाए सवाल
घटना के बाद इसपर सियासत भी शुरू हो गई है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने ट्वीट कर सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. कमलनाथ ने अपने ट्वीट में लिखा कि उज्जैन, मुरैना, भिंड और ग्वालियर के बाद अब मंदसौर में भी जहरीली शराब से 3 लोगों की मौत हो गई है. आबकारी मंत्री के क्षेत्र में हुई घटना को लेकर भी कमलनाथ ने सवाल उठाए हैं.