बीकानेर :एक निजी अस्पताल में शनिवार रात को तीन मरीजों की मौत हो गई. बताया जा रहा है, इन मरीजों की मौत ऑक्सीजन की कमी से हुई है. वहीं अस्पताल को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नहीं मिलने की बात भी कही गई. तीन मरीजों की मौत की जानकारी मिलने के बाद मरीजों के परिजन मौके पर पहुंचे और ऑक्सीजन सप्लाई की देरी को कारण बताया.
जानकारी मिलने के बाद प्रशासन और पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे. इस दौरान लोग भी अस्पताल के बाहर पहुंच गए और कानून व्यवस्था के लिहाज से भारी पुलिस बल भी अस्पताल के बाहर मौजूद रहा. दरअसल, कोटगेट थाना क्षेत्र के रानी बाजार स्थित निजी अस्पताल में कोविड मरीजों का भी इलाज जारी है और अस्पताल में मरीजों की मौत होने के बाद ऑक्सीजन की कमी को इसका कारण बताया जा रहा है. वहीं दूसरी ओर घटना की जानकारी मिलने के बाद एडीएम सिटी अरुण शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे. अस्पताल में तीन मरीजों की मौत का कारण ऑक्सीजन की कमी होने को प्रशासन ने गलत बताया है.
प्रशासन का दावा- ऑक्सीजन की कमी के कारण मरीज के हताहत होने की सूचना आधारहीन