दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

यूपी : ओवरटेक करने के चक्कर में पलटी बस, तीन लोगों की मौत

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में NH-91 पर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार रोडवेज बस पलट गई. हादसे में तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

सड़क हादसा
सड़क हादसा

By

Published : Jul 20, 2021, 8:15 PM IST

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में NH-91 पर यात्रियों से भरी तेज रफ्तार रोडवेज बस पलट गई. हादसे में तीन यात्रियों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए.

सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोग राहत बचाव कार्य में जुटे हैं. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बताया जा रहा है कि जब बस पलटी तब पास के खेत में कई किसान काम कर रहे थे, जिससे किसान भी बस के नीचे दब गए.

ओवरटेक करने के चक्कर में पलटी बस

दुर्घटनाग्रस्त बस गाजियाबाद डिपो की बताई जा रही है. मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी व एसएसपी ने हालात का जायजा लिया. साथ ही घायलों के उपचार के लिये स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिए. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने घायलों के समुचित इलाज के लिए जिला प्रशासन को निर्देश दिये हैं.

पढ़ें :कर्नाटक में अलग-अलग सड़क हादसे में 7 लाेगाें की माैत

स्थानीय लोगों ने बताया कि ओवरटेकिंग की वजह से बस का संतुलन बिगड़ गया था, जिसके चलते यह हादसा हुआ है. बता दें कि बीते दो दिन पहले भी इसी स्थान पर एक और बस पलट गई थी. इस हादसे में भी दर्जनों यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details