गुवाहाटी :असम के शिवसागर जिले में हथियारबंद बदमाशों ने तेल और प्राकृतिक गैस की संस्था ONGC के तीन कर्मचारियों का अपहरण कर लिया. इनमें दो जूनियर टेक्नीशियन मोहिनी मोहन गोगोई (Mohini Mohan Gogoi), रितुल सैकिया (Ritul Saikia) और एक जूनियर इंजिनियर अलकेश सैकिया (Alakesh Saikia) शामिल हैं.
भारत के सबसे बड़े तेल उत्पादकों में एक ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC) ने ट्विटर के जरिए जानकारी दी कि मंगलवार को हथियारबंद बदमाशों ने शिवसागर जिले के लकवा फील्ड से कर्मचारियों को अगवा कर लिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद राज्य पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं.