मुंबई : पुलिस अधिकारी ने बताया कि शुक्रवार को पापा शिपिंग प्राइवेट लिमिटेड के तीन अधिकारियों प्रसाद गनपत राणे (43), नितिन कुमार सिंह (32) और अखिलेश्वर तिवारी (49) को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने बताया कि राणे कंपनी के प्रबंधक हैं जबकि सिंह निदेशक और तिवारी तकनीकी अधीक्षक के तौर पर काम करते हैं.
अपने अपतटीय गैस और तेल क्षेत्रों के रख-रखाव के लिये ओएनजीसी की ओर से नियुक्त ठेकेदार को कंपनी की ओर से प्रदान किया गया बार्ज पी 305 (चौड़ी पेंदी वाली नौका) 17 मई को ताैकते चक्रवात की चपेट में आकर डूब गया था. इस बजरे का इस्तेमाल ठेकेदार के लिए काम करने वाले कर्मियों को समायोजित करने के लिए किया गया था. इस हादसे में कम से कम 71 लोग डूब गए जबकि 186 लोगों को नौसेना और तटरक्षक बल ने बचा लिया.