नई दिल्ली : सरकार ने भारतीय राजस्व सेवा के तीन अधिकारियों को केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) का सदस्य नियुक्त किया. आदेश के अनुसार नियुक्त होने वालों में 1986-बैच के भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) के अधिकारी नितिन गुप्ता, संगीता सिंह और 1987 बैच की अधिकारी प्रज्ञा सहाय सक्सेना हैं.
संगीता सिंह फिलहाल दिल्ली में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त (ओएसडी) हैं, जबकि गुप्ता आईआरएस अधिकारियों के शैक्षणिक संस्थान नागपुर स्थित राष्ट्रीय प्रत्यक्ष कर अकादमी (एनएडीटी) में तैनात हैं. सक्सेना राष्ट्रीय राजधानी में राष्ट्रीय आकलन केंद्र में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त पद पर तैनात हैं.
पढ़ें :नए कराधान कानून से चार कंपनियों को ₹8000 करोड़ वापस मिलेंगे : सीबीडीटी