मुंगेर: बिहार एसटीएफ की टीम को बड़ी सफलता मिली है. बिहार एसटीएफ ने कर्नाटक पुलिस के साथ संयुक्त ऑपरेशन (Joint operation of Bihar STF and Karnataka Police) चलाकर तीन कुख्यात वांछित अपराधियों को गिरफ्तार (Three notorious criminals arrested from Munger) किया है. इनके नाम मोहम्मद शमशाद आलम, मोहम्मद शाहिद चांद और मोहम्मद आसिफ आलम हैं. तीनों को मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र से पकड़ा गया.
ये भी पढ़ें: खेसारी के राइटर को धमकी देने वाला 'लंठा बाबा' गिरफ्तार, वाराणसी से SIT ने दबोचा
अपराधी को हथियार पहुंचाने का आरोप: बताया जाता है कि इन तीनों के खिलाफ कर्नाटक हावेरी थाना कांड संख्या 40/2022 19 अप्रैल को धारा 307, 504, 506 एवं 25 आर्म्स एक्ट 1959 दर्ज किया गया था. यह तीनों पर आरोप है कि इन्होंने अपराधी मंजूनाथ उर्फ मलिक को कर्नाटक में हथियार उपलब्ध कराया था. कुख्यात अपराधी मंजूनाथ और सोनू मलिक द्वारा हावेरी में व्यवसाई बसंत कुमार पर गोली चलाई गई थी.