गुवाहाटी : असम पुलिस ने नाईजीरिया के तीन नागरिकों को गिरफ्तार किया है. नाईजीरिया के नागरिक अवैध रूप से भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश कर रहे थे. पुलिस अधिकारियों ने यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि यह सभी असम-त्रिपुरा सीमा के माध्यम से भारत में घुसने की फिराक में थे.
पुलिस ने बताया कि रात में पेट्रोलिंग के दौरान तीनों नाईजीरिया नागरिकों को पकड़ा गया है. पुलिस ने इन लोगों को एक बस से गिरफ्तार किया है. पकड़े गए नाईजीरिया के नागरिकों की पहचान फर्गिमिनेग ममदुबुको, सिल्वानुस नामावुरु और आयोइसिन नचुकुवि नवनोकवारा के रूप में हुई है.