कवर्धा : बंगौरा में शादी वाले घर में मातम छा गया. यहां शादी के बीच दूल्हे के सनकी पिता ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. वह पत्नी पर चरित्र शंका करता था. भाभी पर हमला करते देख तीनों देवर और जीजा महिला को आरोपी से बचाने आए .तो आरोपी ने अपने तीनों भाई और जीजा पर भी टंगिया से हमला कर दिया. जिससे आरोपी के दो छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी, जीजा और बड़ा भाई गंभीर रुप से घायल हो गए. खूनी खेल को देख कर लोगों में दहशत का माहौल है .लोग इधर उधर भागने लगे. किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. फिर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के हाथ से टांगिया छीन कर उसे हिरासत में लिया.
क्यों किया हमला : आरोपी तिनहा बैगा के बेटे की शादी थी. इस शादी समारोह का सोमवार को आखिरी दिन था.परिवार में खुशी का माहौल था. रिश्तेदार और परिवार बाजे-गाजे पर नाच रहे थे. इसी दौरान सनकी पिता तिनहा बैगा ने कमरे में रखे टांगी से पहले पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. महिला पर हमला होते देख आरोपी के तीनों भाई और जीजा महिला को बचाने दौड़े. आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया. जिससे आरोपी के दो छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी, जीजा और बड़ा भाई गंभीर रुप से घायल है.