दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Kawardha : शादी वाले घर में बिछ गई लाशें, दूल्हे के पिता ने खेला खूनी खेल ! - Kawardha crime news

कवर्धा के तरेगांव में एक सनकी ने खून की नंदिया बहा दी. आरोपी अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करता था. शक की वजह से उसने पहले पत्नी पर टंगिया से हमला किया. फिर अपने दो भाइयों को मौत के घाट उतार दिया.

Kawardha crime news
कवर्धा में शादी समारोह में मर्डर

By

Published : May 15, 2023, 8:33 PM IST

शादी समारोह में हत्या

कवर्धा : बंगौरा में शादी वाले घर में मातम छा गया. यहां शादी के बीच दूल्हे के सनकी पिता ने अपनी पत्नी पर हमला कर दिया. वह पत्नी पर चरित्र शंका करता था. भाभी पर हमला करते देख तीनों देवर और जीजा महिला को आरोपी से बचाने आए .तो आरोपी ने अपने तीनों भाई और जीजा पर भी टंगिया से हमला कर दिया. जिससे आरोपी के दो छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी, जीजा और बड़ा भाई गंभीर रुप से घायल हो गए. खूनी खेल को देख कर लोगों में दहशत का माहौल है .लोग इधर उधर भागने लगे. किसी ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. फिर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी के हाथ से टांगिया छीन कर उसे हिरासत में लिया.



क्यों किया हमला : आरोपी तिनहा बैगा के बेटे की शादी थी. इस शादी समारोह का सोमवार को आखिरी दिन था.परिवार में खुशी का माहौल था. रिश्तेदार और परिवार बाजे-गाजे पर नाच रहे थे. इसी दौरान सनकी पिता तिनहा बैगा ने कमरे में रखे टांगी से पहले पत्नी के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिया. महिला पर हमला होते देख आरोपी के तीनों भाई और जीजा महिला को बचाने दौड़े. आरोपी ने उन पर भी हमला कर दिया. जिससे आरोपी के दो छोटे भाई की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं पत्नी, जीजा और बड़ा भाई गंभीर रुप से घायल है.

'' बंगौरा गांव में शादी समारोह के बीच एक आरोपी तिनहा बैगा ने पत्नी पर टांगिया से हमला कर दिया. भाभी पर हमला होता देख आरोपी के तीनों भाई और जीजा उसे पकड़ने गए.आरोपी ने उन पर भी टंगिया से हमला कर दिया. जिससे मौके पर दो लोगों की मौत हो गई.''- लाल उमेद सिंह,एसपी

  1. Durg News : कार ने बाइक सवार युवकों को घसीटा, अस्पताल में दोनों ने दम तोड़ा
  2. Fire in Kawardha: कपड़ा दुकान में आग से लाखों का नुकसान
  3. छत्तीसगढ़ के सफाईकर्मी की आवाज में गजब का जादू, जानिए राज

घटना के बाद सो गया आरोपी : इस खूनी खेल के बाद आरोपी बड़े आराम से खटिया बिछाकर आंगन में सोया रहा.उसी आंगन में उसके दोनों छोटे भाईयों की लाश पड़ी थी.ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस तक पहुंचाई. सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में लिया. आरोपी नशे में इतना धुत था कि पुलिस के साथ भी बहस करने लगा.इस दौरान धमकी देते हुए खटिया पर ही सोया रहा. पुलिस ने आरोपी से हथियार छीना और उसे थाना ले आई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details