दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक से तीन सांसदों का वॉकआउट - केसी वेणुगोपाल संसदीय समिति

रक्षा मामलों की संसदीय समिति की बैठक से तीन सांसदों ने वॉकआउट कर दिया. इनमें कांग्रेस के दो और बसपा से एक सांसद हैं. तीनों सांसद चाहते थे कि समिति में अग्निपथ योजना पर चर्चा हो, लेकिन समिति के अध्यक्ष ने इसकी अनुमति नहीं दी.

Juel Oraon
जुएल ओरांव

By

Published : Jul 22, 2022, 9:18 PM IST

नई दिल्ली : रक्षा मामलों की संसदीय समिति की शुक्रवार को हुई बैठक से विपक्ष के तीन सांसदों ने वॉकआउट कर दिया. सांसदों ने अग्निपथ योजना को चर्चा में शामिल नहीं करने को इसकी वजह बताई है. ये सांसद हैं- कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, उत्तम कुमार रेड्डी और बसपा सांसद दानिश अली. इस समिति के अध्यक्ष जुएल ओरांव हैं.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक समिति के अध्यक्ष ने इन सदस्यों से कहा कि अगर आप इन विषयों पर चर्चा चाहते हैं, तो आपको यह मुद्दा संसद में उठाना चाहिए. उनके अनुसार बहस वहीं पर की जा सकती है. यह उचित प्लेटफॉर्म नहीं है. उन्होंने कहा कि रक्षा मामलों की संसदीय समिति में वित्तीय प्रावधानों से जुड़े विषयों पर चर्चा की जाती है.

बैठक से बाहर निकलने के बाद कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने ट्वीट कर यह जानकारी दी. उन्होंने लिखा कि अग्निपथ योजना को लेकर रक्षा मामलों की संसदीय समिति ने हमें अंधेरे में रखा. इस योजना से जुड़ी वित्तीय जानकारी पर इस कमेटी में चर्चा हो सकती है. लेकिन इसे जानकारी में नहीं लाया गया. उनके अनुसार संसदीय समिति के अध्यक्ष इस विषय पर चर्चा के लिए तैयार नहीं हुए और उन्होंने आगे भी इसे शामिल करने से मना कर दिया.

ये भी पढ़ें: चार बच्चों के पिता सांसद रवि किशन जनसंख्या नियंत्रण बिल को लेकर दिन भर होते रहे ट्रोल

ABOUT THE AUTHOR

...view details