दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार - बाराबंकी क्राइम न्यूज

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले (Mukhtar Ansari Ambulance Case) में वांछित चल रहे 25-25 हजार रुपये के इनामी तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे लोग मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस चलाते थे.

मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले
मुख्तार अंसारी एंबुलेंस मामले

By

Published : Aug 3, 2021, 5:35 PM IST

बाराबंकी : मुख्तार अंसारी एम्बुलेंस मामले (Mukhtar Ansari Ambulance Case) में वांछित चल रहे 25-25 हजार रुपये इनामी तीन आरोपियों को बाराबंकी पुलिस ने मंगलवार को नए बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे लोग मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस चलाते थे.

इनके दूसरे साथी उसी एंबुलेंस में बैठकर मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए चलते थे. फर्जी दस्तावेजों के सहारे पंजीकृत कराई गई, इस एंबुलेंस प्रकरण में बाराबंकी पुलिस पहले ही मुख्तार अंसारी समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर नगर कोतवाली के नए बस स्टॉप के पास से फिरोज कुरेशी पुत्र हसनैन कुरैशी, शाहिद और सुरेंद्र शर्मा को गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गए तीनों आरोपियों ने बताया कि वे लोग मुख्तार अंसारी की एंबुलेंस चलाते थे. इनके दूसरे साथी उसी एंबुलेंस में बैठकर मुख्तार अंसारी की सुरक्षा के लिए चलते थे, जहां कहीं भी एंबुलेंस को ले जाना होता था, वहां ये लोग जाते थे. यही लोग एंबुलेंस को पंजाब के रोपण भी ले गए थे और पुलिस के सक्रिय होते ही ये लोग एंबुलेंस छोड़कर भाग गए थे.

गौरतलब है कि फर्जी दस्तावेजों के सहारे वर्ष 2013 में एक एंबुलेंस बाराबंकी एआरटीओ कार्यालय से पंजीकृत कराई गई थी. इस एंबुलेंस का प्रयोग मुख्तार अंसारी द्वारा किया जा रहा था. पंजाब के रोपण जेल में बंद मुख्तार द्वारा पेशी पर इसी एंबुलेंस से मोहाली कोर्ट जाने के दौरान ये एंबुलेंस चर्चा में आई थी.

बाराबंकी संभागीय परिवहन विभाग में जब इस एंबुलेंस की पड़ताल शुरू की तो पता चला कि इसका रिनिवल ही नहीं कराया गया था. कागजात खंगाले गए तो ये अलका राय की फर्जी आईडी से पंजीकृत पाई गई.

इस मामले में अलका राय, डॉ. शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, मुजाहिद समेत कई के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया. बाद में छानबीन में मुख्तार की संलिप्तता पाए जाने पर मुकदमे में धाराएं बढ़ाते हुए मुख्तार का नाम भी बढ़ाया गया था.

एंबुलेंस मामले में तीन और आरोपी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें- मुख्तार की पत्नी अफशा अंसारी की 1.18 करोड़ की संपत्ति कुर्क

इस मामले में मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में निरुद्ध किया गया है तो अलका राय, शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, आनंद यादव, मो. शोएब मुजाहिद, सलीम और अली मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद को बाराबंकी पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.

पुलिस इस मामले में बीती 5 जुलाई को चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. इस मामले में अब तक दो आरोपी जफर उर्फ चंदा और अफरोज खान उर्फ चुन्नू की तलाश की जा रही है. शाहिद और सुरेंद्र की तलाश कर रही है. पुलिस ने इनकी गिरफ्तारी को लेकर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details