दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : झालावाड़ में तीन बालक स्कूल की छुट्टी के बाद हो गए लापता, हैरान करने वाली कहानी आई सामने - Rajasthan Hindi news

राजस्थान के झालावाड़ में तीन बालक स्कूल के बाद अचानक लापता हो (Minors Left Home for job) गए. परिजनों की शिकायत पर उन्हें कोटा से दस्तयाब किया गया. पूछने पर बालकों ने बताया कि वो आर्थिक स्थिति से तंग आकर नौकरी की तलाश में कोटा गए थे.

Three Minors of Jhalawar Left Home
झालावाड़ में तीन बालकों ने छोड़ा घर

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 13, 2023, 10:44 PM IST

झालावाड़.राजस्थान के झालावाड़ जिले के तीन नाबालिग दोस्त अपनी आर्थिक स्थिति से तंग आकर गुरुवार को रोजगार की तलाश में बड़े शहर की ओर निकल पड़े. तीनों बालक स्कूल की छुट्टी के बाद घर नहीं लौटे, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचित किया. पुलिस ने तीनों बालकों को कोटा से दस्तयाब कर लिया.

तीनों दोस्त स्कूल के बाद नहीं लौटे घर : पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि गुरुवार को गायत्री कॉलोनी निवासी मंजू बाई ने कोतवाली थाने में एक रिपोर्ट दी थी. उन्होंने बताया कि उनका 11 वर्षीय बेटा जवाहर कॉलोनी के एक सरकारी स्कूल में पढ़ता है. गुरुवार को भी वह विद्यालय पढ़ने के लिए गया था, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटा. बाद में जब स्कूल के टीचर से उन्होंने फोन पर बात की तो पता चला कि वो स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर की ओर निकल गया था. परिजनों ने बेटे के दो दोस्तों के परिजनों से भी संपर्क किया तो पता चला कि वह दोनों भी स्कूल की छुट्टी होने के बाद घर नहीं लौटे हैं.

पढ़ें. Inter state Child Kidnapping : चार साल पहले जोधपुर से अपहृत बालक गुजरात से बरामद, जानिए कैसे हुआ खुलासा

फोटो और हुलिए के आधार पर खोजा : पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ बालकों के अपहरण करने का मामला दर्ज कर लिया था. कोतवाली पुलिस एक्टिव मोड पर आ गई और आनन-फानन में स्कूल के आसपास लगे हुए दर्जनों सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. एडिशनल एसपी चिरंजीलाल मीणा और डीएसपी मुकुल शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया और बालकों के फोटोग्राफ और हुलिए के आधार पर आसपास के इलाकों के समस्त थाना अधिकारियों को इश्तिहार जारी किए गए. तभी अचानक पुलिस को गायब हुए बालकों के कोटा में होने की सूचना मिली.

कोटा से किया दस्तयाब : इसके बाद पुलिस टीम को कोटा के लिए रवाना किया गया, जहां गायब हुए तीनों बालकों को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बालकों ने स्कूल के बाद गायब होने का कारण अपनी मर्जी से पढ़ाई छोड़कर रोजगार की तलाश में कोटा जाना बताया है. पुलिस ने तीनों बालकों को बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया है और परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details