दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गैर कश्मीरी मजदूर की हत्या मामले में तीन आतंकी गिरफ्तार, हथियार जब्त

जम्मू कश्मीर के सदुनारा में बिहार के एक मजदूर मोहम्मद अमरेज की हत्या के सिलसिले में तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस ने इन लोगों से हथियार भी बरामद किया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Sep 17, 2022, 8:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2022, 8:55 PM IST

बांदीपोरा : जम्मू कश्मीर के सदुनारा में बिहार के एक मजदूर मोहम्मद अमरेज की हत्या के सिलसिले में 3 गिरफ्तारियां हुई हैं. इस मामले की जांच के लिए एसआईटी की विशेष टीम का गठन किया गया था. इस मामले में पुलिस ने हथियार भी बरामद किया है. सभी आरोपी सदुनारा के रहने वाले है और पाकिस्तान के लश्कर-ए-तयैबा के हैंडलर के संपर्क में थे. यह जानकारी बांदीपोरा एसएसपी मोहम्मद जाहिद मलिक ने दी.

गैर कश्मीरी मजदूर की हत्या मामले में तीन आतंकी गिरफ्तार,

जानकारी के मुताबिक, बांदीपोरा पुलिस ने शनिवार को कहा कि उन्होंने बांदीपोरा जिले के हाजिन के सुदनारा इलाके में तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर एक गैर स्थानीय मजदूर की हत्या के मामले को सुलझा लिया है. बांदीपोरा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मोहम्मद जाहिद मलिक ने संवाददाताओं बताया कि 11-12 अगस्त की रात को बिहार के मोहम्मद अमरेज नामक मजदूर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में एसआईटी का गठन कर स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई. इस दौरान पुलिस को आतंकियों की संलिप्तता के बारे में पता चला.

उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पहले उन युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई. पूछताछ के बाद पाया गया कि तीन स्थानीय आतंकवादियों ने गैर कश्मीरी मजदूर की हत्या की थी. तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है. गिरफ्तार आतंकियों की पहचान वसीम अकरम, यावर रियाज और मुजमिल शेख के रूप में हुई है. ये तीनों युवक लश्कर-ए-तैय्यबा के हैंडलर बाबर के संपर्क में थे. उन्होंने आगे कहा कि बाबर ने उन्हें निर्देश दिया था कि गैर स्थानीय मजदूरों में भय पैदा करने के लिए उन्हें किसी भी गैर-स्थानीय मजदूर की हत्या करनी होगी. एसएसपी ने आगे बताया कि जांच के दौरान उसके कब्जे से एक पिस्तौल, एक मैगजीन और चार राउंड गोलियां भी जब्त की गई हैं.

Last Updated : Sep 17, 2022, 8:55 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details