श्रीनगर : सुरक्षा बलों ने गुरुवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले से तीन आंतकियों को गिरफ्तार किया (Three militants held in Kupwara). पुलिस ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आतंकियों के कब्जे से आपत्तिजनक दस्तावेज और गोला-बारूद बरामद किया गया.
पुलिस ने कहा कि शुरुआती जांच में खुलासा हुआ है कि तीनों को जिले के हंदवाड़ा इलाके में हमला करने का काम सौंपा गया था ताकि आम लोगों के जान-माल के नुकसान के साथ ही शांति भंग की जा सके. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, 'हंदवाड़ा में फल मंडी के पास जांच चौकी पर तैनात पुलिस, सेना और सीआरपीएफ कर्मियों ने तीन लोगों को रोका तो वह पुलिस टीम को देखकर भागने का प्रयास करने लगे लेकिन उन्हें पकड़ लिया गया.'