दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र में आर्थिक तंगी के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों ने की आत्महत्या - maharashtra three members of a family commit suicide

कोरोना काल आने के बाद से कई परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं, जिसकी वजह से लोग आत्महत्या का रास्ता अपना रहे हैं. हाल ही में एक ऐसी ही घटना महाराष्ट्र के नवी मुंबई से सामने आई है, जहां आर्थिक तंगी के चलते एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली. पढ़ें पूरी खबर...

पुलिस स्टेशन
पुलिस स्टेशन

By

Published : Oct 31, 2021, 4:05 PM IST

नवी मुंबई :कोरोना काल आने के बाद से ही कई परिवार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं. ऐसे हालात के चलते कई लोग नतीजतन अपनी जिदंगी खत्म कर देने को ही एक मात्र विकल्प समझ बैठें हैं. हाल ही में एक ऐसी ही घटना महाराष्ट्र के नवी मुंबई से सामने आई है, जहां आर्थिक तंगी के चलते एक परिवार के तीन सदस्यों ने आत्महत्या कर ली.

दरअसल, यह घटना नवी मुंबई के सेक्टर 6 के वाशी में की है. जहां एक परिवार के तीन सदस्यों ने शुक्रवार रात चुहे मारने वाला जहर पीकर आत्महत्या कर ली. हालांकि उनकी जान बचाने के लिए बेहद कोशिश की गई और गंभीर हालत में उन्हें वाशी के नगर अस्पताल में अस्पताल भी भर्ती कराया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश उन्हें बचाया नहीं जा सका.

मृतकों की पहचान मोहिनी कामवानी, दिलीप कामवानी, कांता कामवानी के रूप में हुई है. मां की मौत इलाज के दौरान शनिवार की सुबह को हुई, जबकि उनके दोनों बच्चों ने रात को दम तोड़ दिया.

पढ़ें :जिंदगी से तंग आ गए हैं...डीयू के रिटायर्ड प्रोफेसर दंपति ने लगाई फांसी

बता दें, आत्महत्या करने वाले तीनों ही सीनियर सिटीजन थे. इस संबंध में उन्होंने एक लेटर भी लिखा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details