भुवनेश्वर : ओडिशा के मलकानगिरी के एसपी ऋषिकेश ज्ञानेंद्र खिलारी और बीएसएफ के सामने तीन माओवादियों ने आत्मसमर्पण कर दिया.
एसपी ने बताया कि मैनू उर्फ संभु डोडी, पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के रामा अपका और ओडिशा के मलकानगिरी जिले के रघु खारा के रूप में की है.
सभी आंध्र-ओडिशा बॉर्डर स्पेशल जोनल कमेटी (AOBSZC) के सदस्य थे. मैनू और रामा 2009 में इस प्रतिबंधित माओवादी संगठन में शामिल हो गए थे और आत्मसमर्पण के समय संगठन के एरिया कमेटी मेंबर के रूप में काम कर रहे थे.
बता दें कि ओडिशा सरकार ने इन दोनों के बारे में जानकारी देने वाले को चार लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की थी.