दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Three LeT associates nabbed : श्रीनगर में लश्कर के तीन सहयोगी गिरफ्तार - श्रीनगर में लश्कर

जम्मू कश्मीर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन लोगों को गिरफ्तार किया है (Three LeT associates nabbed). प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि वे प्रतिबंधित संगठन लश्कर जुड़े थे.

Three LeT associates nabbed
लश्कर के तीन सहयोगी गिरफ्तार

By

Published : Feb 7, 2023, 9:48 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े तीन लोगों को लसजान इलाके से मंगलवार को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 31 लाख रुपये बरामद किए (Three LeT associates nabbed).

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि तीन संदिग्धों के पास एक क्रिकेट किट बैग था, और वे राष्ट्रीय राजमार्ग पर लसजान क्रॉसिंग पर नाके से बचने की कोशिश कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उन्हें चौकस नाका दल ने पकड़ लिया. प्रवक्ता के मुताबिक उनकी पहचान उमर आदिल डार, बिलाल असमद सिद्दीकी और सलिक मेहराज के तौर पर हुई है.

उन्होंने बताया कि क्रिकेट किट बैग डार के पास था जिसकी तलाशी लेने पर 31.65 लाख रुपये, एक मोबाइल फोन, लश्कर के लैटर पेड के 12 पन्ने बरामद हुए. प्रवक्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में पता चला है कि वे प्रतिबंधित संगठन लश्कर जुड़े थे.

प्रवक्ता ने कहा, 'प्रारंभिक जांच के दौरान, यह सामने आया कि तीनों प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर के आतंकवादी सहयोगियों के रूप में काम कर रहे थे. उन्हें पैसा श्रीनगर जिले के भीतर अपने कैडरों को मजबूत करने की साजिश के तहत प्राप्त हुआ था.'

उन्होंने कहा कि जेके में बड़े पैमाने पर अशांति पैदा करने के लिए एक बड़ी आपराधिक साजिश के हिस्से के रूप में उनके पाकिस्तान स्थित आकाओं के निर्देश पर उनके द्वारा पैसा प्राप्त किया गया था.

गौरतलब है कि सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर उसके छह सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार किया था. उनके ठिकानों से हथियारों व गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया था.

पढ़ें- Jaish-e-Mohammed Module Busted: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद के मॉड्यूल का भंडाफोड़, छह गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details