कानपुर:बिठूर थाना क्षेत्र के चक्रतनपुर गांव में रविवार की शाम को सेफ्टी टैंक में लगी शटरिंग खोलने गए 3 मजदूरों की मौत हो गई. तीनों मजदूर निर्माणधीन मकान में लगी सेफ्टी टैंक की शटरिंग खोलने गए थे. घटना में चौबेपुर निवासी रोहित, राहुल और मातादीन की मौत हो गई.
कानपुर में सेफ्टी टैंक की शटरिंग खोलने उतरे 3 मजदूरों की मौत - laborers died in safety tank
कानपुर में सेफ्टी टैंक में लगी शटरिंग खोलने गए 3 मजदूरों की मौत हो गई. घटना बिठूर थाना क्षेत्र के चक्रतनपुर गांव की है.
डीसीपी पश्चिम विजय कुमार ढुल ने बताया कि तीन मजदूर टैंक के अंदर उतरे थे. इसी दौरान उनकी मौत हो गई है. जब टैंक के अंदर मजदूरों का दम घुटने लगा तो उन्होंने मदद के लिए आवाज लगाई. चीख-पुकार सुनकर आस-पास के लोगों ने मदद करने की कोशिश की. टैंक गहरा और संकरा होने की वजह से तीनों फंस गए. टैंक में दम घुटने की वजह से तीनों की मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू करके तीनों मजदूरों को बाहर निकाला. इसके बाद बेहोशी की हालत में सभी को हैलट अस्पताल पहुंचाया गया, वहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. डीसीपी विजय कुमार ढुल ने बताया कि मजदूरों की मौत किन कारणों से हुई है इसका पता लगाया जा रहा है और लापरवाही की भी जांच की जा रही है. अगर किसी भी तरह की लापरवाही प्रकाश में आएगी तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी. मृतकों की बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है.
इसे पढ़ें- जशपुर में नाग सांप के डसने पर गुस्साए बच्चे ने सांप को दांत से काटा, सांप की हुई मौत बच्चा जीवित