इंफाल : मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में शुक्रवार देर रात उग्रवादियों ने पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की हत्या कर दी. पुलिस ने शनिवार सुबह बताया कि जिले के क्वाक्टा में तीनों को सोते समय गोलियों से भून दिया गया. बाद में तलवारों से काट डाला गया. पुलिस ने बताया कि हमलावर चुराचांदपुर से आए थे मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मृतक मैतेई समुदाय के हैं.
इस घटना के बाद पुलिस ने कहा कि तीनों एक राहत शिविर में रहते थे लेकिन स्थिति में सुधार होने के बाद शुक्रवार को वे क्वाक्टा में अपने आवास पर चले गए थे. पुलिस ने कहा कि घटना के तुरंत बाद, गुस्साई भीड़ क्वाक्टा में जमा हो गई और चुराचांदपुर की ओर जाना चाहती थी, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया.
इस घटना के बाद बिष्णुपुर जिले में हिंसा की ताजा घटनाओं में कुकी समुदाय के कई घर भी जला दिए गए हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिष्णुपुर जिले के क्वाक्टा इलाके में कुकी समुदाय और सुरक्षा बलों के बीच भारी गोलीबारी भी हुई. जिसे रोकने के लिए मणिपुर पुलिस और कमांडो जवाबी कार्रवाई कर रहे हैं.
इस दौरान फायरिंग में मणिपुर के एक कमांडो के सिर में चोट लग गई. कमांडो को बिष्णुपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इलाके में अर्धसैनिक बलों को तैनात किया गया है. हिंसा की ताजा घटनाओं के बाद बिष्णुपुर में स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है.