नई दिल्ली :दिल्ली उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वे अपने आवास में ही पृथक-वास में हैं. अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि तीनों न्यायाधीशों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और रविवार को आई उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. ऐसे में उन्होंने सोमवार को खुद को अदालती कार्यवाही से दूर रखा.
सूत्रों ने बताया कि एक अन्य न्यायाधीश भी बुखार से पीड़ित हैं. हालांकि, उनकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.