दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली उच्च न्यायालय के 3 न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित - कोरोना वायरस

दिल्ली उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. कि तीनों न्यायाधीशों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और रविवार को आई उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है.

दिल्ली उच्च न्यायालय
दिल्ली उच्च न्यायालय

By

Published : Apr 12, 2021, 2:14 PM IST

नई दिल्ली :दिल्ली उच्च न्यायालय के तीन न्यायाधीश कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं और वे अपने आवास में ही पृथक-वास में हैं. अदालत के सूत्रों ने यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि तीनों न्यायाधीशों में संक्रमण के हल्के लक्षण हैं और रविवार को आई उनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है. ऐसे में उन्होंने सोमवार को खुद को अदालती कार्यवाही से दूर रखा.

सूत्रों ने बताया कि एक अन्य न्यायाधीश भी बुखार से पीड़ित हैं. हालांकि, उनकी जांच रिपोर्ट आना अभी बाकी है.

पढ़ें-गुजरात : कोरोना पर न्यायालय ने लिया संज्ञान, सरकार को लगाई फटकार

इस बीच, कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर दिल्ली हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने उच्च न्यायालय के परिसर स्थित अपने कार्यालय बंद रखने का निर्णय लिया है.

उल्लेखनीय है कि दिल्ली उच्च न्यायालय ने गत 15 मार्च से प्रत्यक्ष सुनवाई शुरू की थी. हालांकि, संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए बाद में नौ अप्रैल से 23 अप्रैल तक ऑनलाइन माध्यम से सुनवाई का फैसला किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details